Big Bharat-Hindi News

LJP में टूट पर पप्पू यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानिये पांचो विधायक के नाम जिसने चिराग पासवान से दूरी बनाई

पटना: लोक जन शक्ति पार्टी में टूट के साथ ही बिहार में राजनीतिक भूचाल आ गया है.। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है । जिसमे  पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आदरणीय रामविलास पासवान जी की विरासत की रक्षा होनी चाहिए। परिवार से अधिक महत्वपूर्ण विचार है। रामविलास पासवान जी के विचारों की हिफाज़त हम करेंगे।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि रामविलास जी कहा करते थे कि मैं उस घर में दिया जलाने आया हूं। जिस घर में सदियों से अंधेरा था। उन्होंने गरीब व मजलूम लोगों को मजबूत किया। हमेशा पिछड़े समाज के लोगों के हक़ और अधिकार की बात की। आज रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं हैं। ऐसे में जन अधिकार पार्टी रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करेंगी। वैसे भी हमारी पार्टी गरीबों, कमजोरों और जरूरतमंद लोगों की आवाज बनती रही है। आगे भी हमारी पार्टी रामविलास पासवान की सोच को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

गौरतलब है की लोक जन शक्ति पार्टी के पांच सांसदों ने चिराग पासवान को समर्थन देने से इंकार कर दिया है। LJP सांसदों ने पशुपति पारस को अपना नेता चुन लिया है। बताया जा रहा है ये पांच उनके नाम से खुश नहीं थे। जिस वजह से वो अब उनके खिलाफ हो गए हैं। जिन पांच सांसदों ने चिराग पासवान से दूरी बनाई है, उनमें नवादा से चंदन कुमार, समस्तीपुर से प्रिंस पासवान, खगड़िया से महबूब अली कैसर और वैशाली से वीणा देवी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ये सभी चिराग पासवान के कामकाज से खुश नहीं थे और पार्टी के अपने तरीके से चलाने से नाराज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *