GST काउन्सिल के बैठक में तारकिशोर प्रसाद हुए शामिल, दवाइयां और चिकित्सीय उपकरण पर GST माफ़, अब ये सब मिलेंगे सस्ते

पटना : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक की गयी । जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी हिस्सा लिया। वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित बैठक में बिहार का पक्ष रखते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कई मांगे रखी। जिसपर सहमति बन गयी। इस बैठक में कोविड प्रबंधन के उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर जीएसटी की दर में कमी करने का निर्णय लिया गया।
इनमे मिली छूट
दरअसल बैठक में मेडिकल उपकरण और दवाइयों के लिए GST में छूट दी गयी है। जिससे अब कीमत पर उपलब्ध हो जाएगी। थर्मामीटर और सेनेटाइजर पर जीएसटी 12 की जगह 5 प्रतिशत लगाने की मांग पर सहमति बनी। इस फैसले से दोनों ही चीजों का दाम सस्ते हो जाएंगे। साथ ही ब्लैक फंगस की दवाओं पर भी जीएसटी हटा लिया गया है। अब 5 प्रतिशत जीएसटी की जगह कोई जीएसटी नहीं लगेगा। रेमडेसीवीर दवा पर 12 की जगह 5 प्रतिशत ही GST लगेगा। एम्बुलेंस पर 28 की जगह 12 प्रतिशत GST लगेगा। इसके अलावे बिहार के दरभंगा में पहला LPG चलित शवदाह गृह भी बनाया जाएगा।
जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक शनिवार को हुई। जिसमें पहली बार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बतौर वित्त मंत्री इस बैठक में हिस्सा लिए । कोविड प्रबंधन के उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर जीएसटी की दर पर आयोजित बैठक में वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार का पक्ष रखा।