Big Bharat-Hindi News

पटना: शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया धरना प्रदर्शन, तेज प्रताप यादव पहुंचकर अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाया

पटना: बिहार में शिक्षक दिवस के दिन पटना के गर्दनीबाग में बिहार टीईटी एवं STET उत्तीर्ण अभ्यर्थी आज धरना प्रदर्शन किए । एक ओर जहां शिक्षक दिवस के मौके पर सरकार ने शिक्षकों को सम्मानित किया तो वही हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे है। दरअसल शिक्षक अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र वितरण और तीसरे चरण की काउंसलिंग तिथि निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं।

तेजप्रताप शिक्षक अभ्यर्थी का हौसला बढ़ाया

वही धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों से मिलने आरजेडी नेता तेजप्रताप पहुंचे और उनके आंदोलन को समर्थन देने की बात कही। तेजप्रताप ने सबसे पहले शिक्षक अभ्यर्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उसके बाद शिक्षक अभ्यर्थी का हौसला बढ़ाया । शिक्षक अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि अपने हक के लिए लड़िएगा तब भगवान भी आपका साथ देगा। खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए। अपने हक के लिए हमेशा लड़ना चाहिए। अधिकारों की इस लड़ाई जारी रखना होगा। आप लोगों की यह मांग धरातल से जुड़ा मांग है जो सही भी है। हम मेरिटवालों की मांग का समर्थन करते हैं।

शिक्षक भर्ती की मांग सरकार के समक्ष रखेंगे

तेजप्रताप ने कहा कि वे उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे। जितने भी लोग आज शिक्षक दिवस के दिन सड़क पर बैठ कर आंदोलन कर रहे हैं उनका मैं समर्थन करता हूं। इस मामले को हम सरकार के समक्ष रखेंगे और शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग को पूरा करने की बात करेंगे। शिक्षक अभ्यर्थी अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। लाठी चलाए, गोली बम चलाए या मिसाइल चलाए लेकिन हम संघर्ष करते रहेंगे। शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग को पूरा कराने के लिए हम सरकार को मजबुर कर देंगे।

नीतीश सरकार पर साधा निशाना

आगे नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने ना जाने कितने घोटाले किए। घोटाला करने के बाद कुर्सी से चिपककर बैठे हैं। बिहार में बेरोजगारी चरम पर हैं जिसके कारण आज भी नौजवान दूसरे प्रदेशों में रोजी रोटी की तलाश में पलायन करने को विवश हैं। चुनाव के दौरान हमने कहा था कि दस लाख युवाओं को रोजगार देंगे। जब हमारी सरकार बनी तो उसमें भी धांधली कर दी गयी जैसा की शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ किया गया। चुनाव के वक्त एनडीए सरकार ने भी वादा किया था कि बिहार में बीस लाख युवाओं को रोजगार देंगे। उस वायदे का क्या हुआ। यह सरकार बिहार की जनता और शिक्षक अभ्यर्थियों को ठगने का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *