एक दिन पहले सदन में दिलाई गयी शपथ , वही दूसरे दिन विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतल, विपक्ष ने साधा निशाना

पटना: विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने से हड़कंप मच गया। जबकि एक दिन पहले विधान सभा परिसर में नितीश ने शपथ दिलाई थी। इसके बावजूद भी विधान सभा परिसर में शराब का बोतल मिला। वही इस मामले की जांच करने बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण और डीजीपी एसके सिंघल पहुंचे। दोनों ने उस जगह का मुआयना किया जहां पर शराब की बोतले मिली है। खाली बोतलों को सील कर जांच के लिए भेज गया। जिसकी जानकारी देते हुए डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि प्रोपर लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। आसपास के कैमरों की पड़ताल की जा रही है। बहुत जल्द स्थिति स्पष्ट कर लिया जाएगा।
देखे वीडियो
सख्त कार्रवाई हो
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री ने कहा हम चाहेंगे कि मामले पर सख्त कार्रवाई हो। सदन इस मामले पर कार्रवाई का आदेश दे। हालांकि, उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज भी कसा कि अगर कोई खबर सोशल मीडिया पर दीजिएगा तो मैं उसे देखूंगा नहीं, जो कहना है डायरेक्ट कहिए, कार्रवाई अवश्य होगी। इसके पहले शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने भी तेजस्वी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष शराबबंदी पर जागरूक हैं, इसका हम सम्मान करते हैं। लेकिन उनके पास कोई पुख्ता जानकारी हो तो उसके बारे में विस्तृत व पक्की जानकारी दें।
नीतीश कुमार इस्तीफा दे
बता दें कि आज विधानसभा के पार्किंग एरिया में शराब की खाली बोतलें मिली थीं। इसी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में शराब ही शराब। यह अति है। मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश जी को अब एक सेंकड भी सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री कल इसी परिसर में NDA के विधायकों को संकल्प दिला रहे थे। जो विधायक उनसे शराबबंदी की विफलता पर सवाल कर रहे थे उन्हें वो डाँट रहे थे।इसकी जांच होनी चाहिए कि इस जगह पर बोतलें कहां से आयीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे लेकर इस्तीफा दें।