Big Bharat-Hindi News

बिहार में अपराधियों का तांडव बढ़ते ही जा रहा है नव निर्वाचित मुखिया की मारी गोली मौके पर ही मृत्यु हो गई, क्षेत्र में फैली सनसनी।।

पटना:- राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ताजा मामला पटना के जानीपुर थाना इलाके की है, जहां बेखौफ अफराधियों ने नव निर्वाचित मुखिया पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगने से नव निर्वाचित मुखिया की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक नौबतपुर सेवाला रोड में रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार फरीदपुर बाजार में सुबह-सुबह अपने दालान पर स्थित कार्यालय के पास लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। ठीक इसी वक्त एक बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और मुखिया पर गोलियों की बौछार कर दी।

फुलवारी शरीफ प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत से दूसरी बार लगातार निर्वाचित हुए मुखिया नीरज कुमार को चुनावी रंजिश में गोली मार हत्या कर दी गई। सुबह-सुबह मुखिया की गोली मार के हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। एक बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते आराम से फरार हो गए। सूत्रों के मुताबिक अपराधियों ने तीन गोली मारी गयी थी,जो नीरज मुखिया के गर्दन में 3 गोलियां लगी थी। मुखिया को गंभीर हालत में उनके समर्थकों ने सगुना मोर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मुखिया की मौत के बाद समर्थक गुस्से में है। समर्थकों का कहना है अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई थी। नीरज मुखिया की गोली मार के हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। नीरज मुखिया को गोली मार हत्या कर देने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ फरीदपुर बाजार में सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा कर रहे हैं।

 

वहीं, जानीपुर थानेदार उत्तम कुमार ने कहा कि चुनावी रंजिश को लेकर अपराधियों ने गोली मारी है। पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है। नीरज मुखिया के कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक सवार दो अपराधी मुखिया पर गोलीबारी के बाद शिवाला की ओर फरार होते देखे गए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *