बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार को गाड़ी रोकने पर सदन के अंदर हुआ बवाल, माले के नेता ने कहा की विधायक की पिटाई हो गई है मंत्री ही बचा है।।

पटना: बिहार विधानसभा में आज अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई। सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने प्रश्नकाल के दौरान सदन में उठकर कहा कि आज यह स्पष्ट होना चाहिए कि SSP-DM बड़ा या सरकार। SSP-DM की वजह से हमारी गाड़ी को रोक दी गई। उन्होंने कहा कि आज सदन में सरकार क्लीयर करे।
मंत्री के स्वीकारोक्ति के बाद सदन में भारी बवाल हुआ। तमाम विपक्षी सदस्य मंत्री जीवेश कुमार के साथ हो गये। भाकपा माले विधायक दल के नेता नेे कहा कि विधायक की पिटाई तो हो ही गई है अब मंत्रियों की पिटाई बच गया है।
मंत्री की गाड़ी को रोक DM-SSP की गाड़ी को किया गया पास
मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि आज जब हम सदन आ रहे थे इसी दौरान उनकी गाड़ी को रोक दी गई। कहा गया कि एसपी-डीएम जा रहे हैं इसलिए आप नहीं जा सकते। यह तो अजीब स्थिति है। वैसे डीएम-एसपी को तुरंत सस्पेंड किया जाना चाहिए। मंत्री के इस बात पर सदन में भारी हंगामा हुआ। विपक्ष पूरी तरह से मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ खड़ा हो गया। अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि विधायकों की प्रतिष्ठा सबसे बड़ी है। सरकार की तरफ से ससंदीय कार्य मंत्री सदन में जवाब देंगे।