हसनपुर प्रखंड के भटवन पंचायत के सिरसिया गांव में बाढ़ के पानी में तीन लड़कियां डूबी, एक की मौत

समस्तीपुर: बिहार के अधिकांश जिलों में नदी के पानी का जलस्तर बढ़ रहा है जिसके कारण जगह जगह बाढ़ की स्थिति बन गई है। वही समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के भटवन पंचायत के सिरसिया गांव में बाढ़ का पानी बढ़ने से बुधवार की दोपहर तीन लड़कियां डूब गई। जिसमे दो लड़कियों को बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाला गया लेकिन एक लड़की की मौत हो गई। जिसके बाद से मृतक लड़की के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
इस घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने नाव के सहारे दो लड़कियों को बुधवार को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। लेकिन एक लड़की का शव भी आज गुरुवार को अहले सुबह हम ग्रामीणों ने बिना किसी प्रसाशनिक सहायता के महाजाल की मदद से बाहर निकाला गया।
नाराज पत्नी को बुलाने के लिए पति ने बनाया खतरनाक प्लान, बेटे और बेटी की मौत की भेजी तस्वीर
बाद में सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए साथ लेकर गई । वही इस घटना के खबर सुनकर मौके पर जिला राजद नेता बबलू यादव घटना स्थल पर पहुँच कर परिजनों और स्थानीय लोगों से मिलकर सांत्वना दिए । और उन्होंने कहा राजद परिवार टीम पीड़ित परिवार के साथ है हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।