बिहार में बस से यात्रा करना हुआ महंगा, जानिए किरायों में कितनी हुई वृद्धि।

पटना: बिहार में बस से यात्रा करना हुआ महंगा, बस के किरायों में हुई वृद्धि, जानिए नया किराया- पुरे देश के साथ साथ बिहार में भी लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है । पेय पदार्थ, खाद्य पदार्थ के कीमतों में इजाफा के झटके के बाद अब बिहार में बसों से यात्रा करना भी महंगा हो गया है।
परिवहन विभाग ने बसों के किराए में की वृद्धि
बिहार में लगभग सभी चीजों के दामों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है । बीते दिनों ही दूध की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली थी । इसी कड़ी में अब बिहार में लोगों का बस से सफर करना भी महंगा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग ने बसों के किराए में वृद्धि कर दी है। किराए की नई दरों की लिस्ट परिवहन विभाग ने जारी कर दिया है। वहीँ आने वाले दिनों में बेसिक किराए और किलोमीटर किराए की पूरी दर राज्य सरकार तय कर देगी।
बिहार में बसों का नया किराया
परिवहन विभाग के द्वारा नई दरों की सूचि के अनुसार बिहार में साधारण, डीलक्स, डीलक्स एसी के साथ-साथ वोल्वो और मर्सिडीज़ केटेगरी के बसों का किराया अब पहले से ज्यादा हो गई है । बिहार में 1 रूपया 50 पैसे प्रति किलोमीटर अब सामान्य बसों का न्यूनतम किराया हो गया है जो पहले 90 पैसे पर किलोमीटर थी । वहीँ डीलक्स AC , 2 रुपये और वोल्वो बस का किराया 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है। डीलक्स बसों का किराया 1.36 रुपये पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ा कर 1.70 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है ।