Big Bharat-Hindi News

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के भरष्ट्राचार के खिलाफ पप्पू यादव ने सौरव गांगुली को लिखा पत्र

पटना: जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ जंग होगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पैसे लेकर खिलाड़ियों की नियुक्ति करता है। जाप क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ सौरव गांगुली और बी सी सी आई अध्यक्ष जय साह को पत्र लिखकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के भरष्ट्राचार के जांच की मांग करेगें।

पप्पू यादव ने कहा कि नीति आयोग् की रिपोर्ट के अनुसार बिहार सबसे नीचे हैं. बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढाने के लिए 30 सालों में किसी सरकार में दिलचस्पी नहीं दिखाई. आज बिहार में सिर्फ शराब शराब की बात होती है. सत्ता और विपक्ष सभी नेता शराब के धंधे में व्यस्त है।

जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी के सभी कालेज के प्रचार्यों को नियुक्ति अवैध हैं। मगध और मिथिला यूनिवर्सिटी के वी सी की अविलम्ब गिरफ्तारी कर इनके भरष्ट्राचार की जांच हो। ए एन कॉलेज की प्रचार्य की सूची में एस पी शाही का नाम सबसे नीचे था लेकिन नियमों को दरनिकार कर उन्हें प्रचार्य बना दिया। राजभवन ने यूनिवर्सिटी को लूट का केंद्र बना दिया है।

विधानसभा का शीतकालीन सत्र दो दिन से चल रहा है, लेकिन अभी के गरीबी पर सदन में चर्चा नहीं हुई। सदन में गाली गलौज हो रही हैं। भाजपा और राजद के बीच आपसी समझौते के तहत नूराकुश्ती चल रही हैं. राजद भाजपा एक मात्र मकशद रोजगार, पलायन, अपराध जैसी जरूरी समस्याओं से ध्यान भटकाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *