झारखण्ड में बीजेपी सांसदो के खिलाफ FIR दर्ज होने पर बीजेपी नेता ने झारखण्ड सरकार पर लगाए आरोप

देवघर : झारखण्ड में बीजेपी सांसदो के खिलाफ FIR दर्ज होने पर बीजेपी नेता में काफी गुस्सा है। बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर झारखण्ड सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा है। इस बाबत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है की इस मामले की पूरी तरह से जाँच होनी चाहिए तभी वास्तविकता सामने आएगी।
झारखण्ड सरकार पर लगाए आरोप
वही कपिल मिश्रा भी चुप नहीं बैठे उन्होंने कहा हमारे अंकिता के यहाँ जाने से झारखंड के CM बौखला गए हैं निशिकांत जी के बेटों तक पर झूठे केस । हम झारखंड के पीड़ितों की आवाज़ उठाते रहेंगे। इस्लामिक तुष्टिकरण में डूबी सरकार का पर्दाफ़ाश करते रहेंगे। तुम्हारी पुलिस और मुक़दमे हमें ना डरा सकते, ना रोक सकते।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे।
देवघर डीसी और झारखण्ड पुलिस के खिलाफ जीरो FIR
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने देवघर डीसी मंजूनाथ और झारखंड पुलिस के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में जीरो FIR दर्ज की। दुबे ने अपनी FIR में कहा कि देवघर पुलिस ने उनके 2 बेटों को गाली दी और डीसी के कहने पर जान से मारने की धमकी दी।
पूरा मामला
दरअसल झारखंड के देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक के मामले में गुड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे मनोज तिवारी समेत नौ लोगों के खिलाफ गुंडा पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज हुई है एयरपोर्ट के डीसीपी सुमन आनंद की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया।
बता दे 31अगस्त को गुड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे उनके बेटे कमलेश कांत दुबे मणिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडे और पिंटू तिवारी के खिलाफ देवघर एयरपोर्ट के एटीसी रूम में जबरन प्रवेश करने और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जबरन क्लीयरेंस लेने का आरोप लगा है।
गोरखपुर नगर निगम ने 50 वार्डों का नाम बदला, मियां बाजार हुआ माया बाजार, अलीनगर हुआ आर्य नगर
डीसीपी द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक 31 अगस्त की दोपहर 1:00 बजे निशिकांत दुबे समेत नौ लोग चार्टर्ड प्लेन से देवघर आए थे शाम में आपसी के दौरान दुबे समेत अन्य लोग जबरन एटीसी रूम में प्रवेश कर गए । बता दें कि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ लैंडिंग सुविधा नहीं है शिकायत के मुताबिक इन लोगों ने जबरन एटीसी रूम में प्रवेश किया इसके बाद क्लीयरेंस लेकर सांसद और उनके साथ के लोग चार्टर प्लेन से वापस लौट गए।