कटिहार में नाव डूबने से बड़ा हादसा, 17 लोग थे सवार, तीन की मौत, दस अभी तक लापता
कटिहार नाव हादसे में अब तक तीन शव बरामद, घटना के चार घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंच पायी NDRF और SDRF की टीम,
कटिहार जिला मुख्यालय से दूर कटिहार के मनिहारी अनुमंडल के अमदाबाद प्रखंड के दक्षिणी करीमल्लापुर पंचायत के मेघू घाट से 17 की संख्या मे नाव पर सवार हो कर स्थानीय लोग गंगा नदी के उस पर झारखण्ड के इलाके मे अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे जहाँ बीच गंगा मे नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार होने पर गंगा की ऊँची लहरों मे अनियंत्रित होकर नाव डूब गयी।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करें
इस हादसे में अब तक तीन शव बरामद किये जा चुके है जिसमे दो बड़े और एक छोटी बच्ची शामिल है जबकि चार लोग तैर कर बाहर निकले, जिन्हे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है जबकि अभी भी आठ से दस लोग लापता है।
घटना के काफ़ी देर बाद प्रसाशनिक अमला मौके पे पहुचे है, घटना के चार घंटे बीतने के बाद भी NDRF और SDRF की टीम मौके पे नहीं पहुंची है। फिलहाल स्थानीय गोताखोर की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है।
कटिहार में अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों को मारी गोली, पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीड़ित परिवार सरकार से मुवाब्जे की मांग कर रहे है, स्थानीय विधायक मनोहर कुमार सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पे मौजूद है हलाकि कोई भी प्रसाशनिक पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है