कटिहार नाव दुर्घटना मे लापता चार लोगो के शव को किया गया बरामद, मछुआरे के जाल मे फंसा था शव,
कटिहार नाव दुर्घटना के चार दिने बीत चुके है । आज यानी पांचवे दिन काफी मशक्कत के बाद लापता चार लोगो के शव को मछुआरे और NDRF टीम के सहयोग से बरामद किया गया । बरामदाद किये गए शव को परिजनों को सौप दिया गया है।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करें
बता दे कटिहार नाव दुर्घटना दुर्घटना के दिन ही तीन शव बरामद कर लिए गए थे जबकि आधा दर्जन लोग लापता थे जिसकी खोज के लिए NDRF और SDRF की टीम लगातार खोज मे जुटी थी। फिलहाल आज चार शव को NDRF के सहयोग और मछुआरे के जाल से बरामद किये गए। बरामद किये गए शवों को परिजनों को सौप दिया गया है और मुवाब्जे की राशि जल्द ही पीड़ित के परिजन को उपलब्ध करा दी जाएगी।
कटिहार नाव हादसे के 3 दिन बाद भी प्रशासन के हाथ खाली , परिजनों की आंखें पथरा गई अपनों की आस में
गौरतलब है चार दिन पहले कटिहार जिला मुख्यालय से दूर कटिहार के मनिहारी अनुमंडल के अमदाबाद प्रखंड के दक्षिणी करीमल्लापुर पंचायत के मेघू घाट से 17 की संख्या मे नाव पर सवार हो कर स्थानीय लोग गंगा नदी के उस पर झारखण्ड के इलाके मे अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे जहाँ बीच गंगा मे नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार होने पर गंगा की ऊँची लहरों मे अनियंत्रित होकर नाव डूब गयी। तीन शव घटना के दिन ही हुए थे बरामद, सात थे लापता, जिसमे से लापता चार शव को बरामद किया गया।
रिपोर्ट: रतन कुमार