Big Bharat-Hindi News

मथुरा: मुजफ्फरपुर की  रहनेवाली तीन नाबालिग लड़कियों का शव मथुरा में बरामद: हिमालय में बाबा ने बुलाया है’ ये कहकर दी जान

मथुरा: बिहार के  मुजफ्फरपुर की  रहनेवाली तीन नाबालिग लड़कियों का शव मथुरा आगरा रेलवे लाइन के ट्रैक के पास मिला है। तीनो के हाथ में मेहंदी लगी हुई है। मोबाइल भी गायब है। घटना 24 मई की है। मथुरा पुलिस ने शव के पास बरामद साक्ष्य के आधार पर मुजफ्फरपुर पुलिस से सोमवार (27 मई) को संपर्क किया जिसमे दो छात्रा योगियामठ की रहने वाली हैं जिनकी पहचान फोटो से परिजनों ने किया है।  तीसरी डेड बॉडी बालूघाट के छात्रा के होने की आशंका है। मौत की खबर सुनकर लड़की के गांव में मातम पसरा हुआ है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

घटना को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि सभी छात्रा की मौत ट्रेन के सामने आने से हुई है. अन्य सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है। यूपी पुलिस को डेड बॉडी के पास से मिले साक्ष्य और पत्र से बिहार से जुड़ा मामला पता चला। बताया जा रहा है तीनो शहर के यदुपति लेन में एक कोचिंग में पढ़तीं थीं। परिजनों के अनुसार तीनो गरीबस्थान मंदिर में पूजा करने के बहाने घर से निकली थी।

खोजबीन की तो हम लोग मर जाएंगे

इसके बाद घर नहीं लौटीं। जब खोजबीन हुई तो एक छात्रा के बैग में परिजन को पत्र मिला। जिसमें यह लिखा था कि हम लोग धार्मिक यात्रा और हिमालय पर जा रहे हैं। तीन माह तक हम लोगों की खोजबीन नहीं कीजिएगा। अपने-अपने घर से गायब हुई तीनों छात्रा ने एक पत्र अपने घर में छोड़ा था, जिसमें लिख था बाबा के दर्शन के लिए बुलावा है. हिमालय पर जा रही हूं। आप लोगों हमें खोजने की कोशिश नहीं करे। अगर खोजबीन की तो हम लोग मर जाएंगे।

जिसके बाद छात्रा के परिजन को यह आशंका हुई थी की कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नहीं चला। वही  मृतका छात्रा गौरी के परिजन अमित रजक ने बताया कि बेटी के घर से जाने के बाद अगले ही दिन 14 मई को नगर थाना के पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी।

पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में नाबालिग युवक की जमानत रद्द , 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेजा

लेकिन पुलिस ने इस मामले में बार बार टाल मटोल किया और कई बार FIR दर्ज के लिए आवेदन में बदलाव की बात की। इसके बाद थक हारकर करके हमलोग लोग खुद से बच्ची को ढूंढने निकल गए। अगर समय से पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाई होती तो शायद यह घटना नहीं होती।

पुलिस ने बताया आत्महत्या है

इस  मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि तीनों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. इस बात का खुलासा मथुरा रेलवे ट्रैक के पास से गुजरी मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड ने बताया की तीनो हाथ पकड़कर ट्रेक पर चल रही थी। फिलहाल मथुरा पुलिस से इस मामले में जानकारी जुटा रही है और अभी वहां पहुंच कर जांच कर रही है. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि परिजन के आरोप के मुताबिक पुलिस ने एफआईआर में दस दिन लगाए हैं, इसकी भी जाँच की जा रही है कि आखिर किस कारण से देरी की गई।

अपनी मां की मौत के बाद भी बात करने का दावा

रिश्तेदारों के मुताबिक माही अपनी मां की मौत के बाद भी मां से बात करने का दावा करती थी। मां की मौत के पूर्व माही पूजा पाठ में लीन रहती थी और पूजा पाठ ज्यादा करती थी। 6 माह पहले छात्रा माही से कोचिंग में योगियामठ में रहने वाली दो छात्रा और पड़ोसी गौरी और माया के संपर्क में आई है। और माही के संपर्क में आने के बाद गौरी और माया भी भगवान की पूजा करने लगी और इन्होंने मांसाहार खाना बंद कर दिया और फिर इन सबकी आपस में घनिष्ठा और बढ़ गई. भगवान ओर बाबा के प्रति और भी नजदीक होती चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *