Big Bharat-Hindi News

कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में खौलता हुआ चासनी उड़ेला , दो लोगो की स्थिति नाजुक

कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में पूर्व के विवाद को लेकर मोहम्मद शहंशाह मोहमद इम्तियाज और मोहमद प्यारे ने पोठिया बाजार में स्थित मनिहारे के दुकान में घुसकर मोहम्मद जाकिर और मोहमद नसीम पर पास के हलवाई के दुकान से गर्म मिठाई का रस लेकर उनपर उड़ेल दिया।जिससे मोहमद जाकिर और मोहमद नसीम बुरी तरह झुलस गए।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बताया जा रहा की दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है और जान मारने की नीयत से दूसरे पक्ष ने गर्म मिठाई का रस मोहमद नसीम और जाकिर पर उड़ेल दिया आनन फानन में झुलसे पीड़ित को फल्का स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां से उन्हें कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया फिलहाल पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे प्रतापपुर ,कहा- यादवों को भैंस नही पलट पाई, तो ये भाजपा क्या ही पलटेगी,

पीड़ित के पुत्र मोहमद आजाद के द्वारा पोठिया थाना में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई गई है ,लेकिन पीड़ित पक्ष के मोहमद आजाद का कहना है आवेदन देने के बाद भी पोठिया पुलिस कोई करवाई नहीं कर रही फिलहाल झुलसे दोनों पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है और पोठिया पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।

रिपोर्ट: रतन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *