बोकारो DC ने BSL मुख्य महाप्रबंधक को किया गया गिरफ्तार, बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को माना

बोकारो जिले में बीएसएल प्लांट के सामने नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ और सीआईएसएफ के बीच हुई झड़प में एक विस्थापित युवक की मौत के बाद डीसी ने घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) बीएसएल प्लांट श्री हरी मोहन झा को गिरफ्तार किया। इस झड़प में सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट और कई जवान शामिल हैं।
वही इस प्रदर्शन के बाद बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को मान लिया साथ ही प्रबंधन ने कहा है कि प्रशिक्षण पुरा कर चुके अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर सभी को नियुक्त करेगा।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
इसके अलावा डीसी ने प्रबंधन को प्रशिक्षण प्राप्त करने को लेकर बीएसएल प्रबंधन द्वारा कोचिंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। वही मृतक के परिजनों को रु.20 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी आदेश दिया है।
दरअसल नौकरी की मांग को लेकर बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के समीप गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा प्रदर्शन पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने देर रात कार्यालय में बैठक की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी,बीएसएल के ईडी, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआइएसएफ,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा आदि शामिल हुएं।
सहारनपुर में BJP नेता ने बरसाई गोलियां, तीन बच्चों की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी* ने संयुक्त रूप से जिले वासियों से अपील की है कि वह शांति बनाएं रखें। सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं एवं जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करें।