Big Bharat-Hindi News

बोकारो : नेताओ से पाँच साल का हिसाब माँगा जाएगा, रोज़गार के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगी युवा लायंस फोर्स

बोकारो: आज युवा लायंस फ़ोर्स की केंद्रीय कमिटी की बैठक चास के बिस्थापित चौक पर हुई जिसकी अध्यक्षता संतोष महतो और संचालन  करण महथा ने की , जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर युवा लायंस फ़ोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव देव शर्मा उपस्थित थे।

बेरोजगार युवाओं की सूची बनाने की जरूरत

सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष देव शर्मा ने कहा युवा लायंस फ़ोर्स का गठन ही बेरोज़गार युवाओं के अधिकार के लिए किया गया था , और आज तक लगभग हजारो युवाओं को हमलोग रोज़गार दिला चुकें हैं , देव ने फ़ोर्स के सभीं लोगों से बेरोज़गार युवाओं की सूची बनाने को कहा ताकी ज़रूरत मंद युवाओं को निज़ी क्षेत्रों में रोज़गार दिला सके , इसके लिए चाहें हमे अब कुछ भी क्यूँ ना करना पड़े ।

बड़े पैमाने में लोग पलायन को मजबूर

आगे उन्होंने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों को हम युवाओं से कोई मतलब नहीं हैं , आज बोकारों – चंदनकीयरी के लाखों युवा बेरोज़गारी के मार से ग्रसित हैं , कई पढ़े-लिखें युवा गार्ड या लेबर का काम करने में मज़बूर हैं , कई को तो वो काम भी नहीं मिल पा रहा हैं , मजबूरन हमारे एक बड़े पैमाने में लोग पलायन कर रहें हैं।

नेताओ से पाँच साल का हिसाब माँगा जाएगा

श्री शर्मा ने कहा 2024 चुनावी साल हैं अब हमारे विधायक सांसदों को वोट देने और दिलानें के लिए हम युवाओं की याद आयेगी , दारू मुर्ग़ा , जात-पात और लुभावने सपनों का सहारा लेकर युवाओं को भ्रमित किया जाएगा , लेकिन इस बार युवा लायंस फ़ोर्स ऐसा होने नहीं देगा , हमलोग चंदनकीयरी-बोकारों के सभीं गाँव / मुहल्ले में जाकर युवाओं को जागरूक कर के उनके नेताओ से पाँच साल का हिसाब माँगा जाएगा ।

शिक्षक भर्ती में धांधली और क्रेडिट लेने के आरोपों पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब, भाजपा तलवार बांटती है , हमलोग कलम

देव शर्मा ने सभीं साथियों को बड़े आंदोलन की तैयारी में लगने को कहा साथ ही साथ जल्द से बेरोज़गार युवाओं को अपने संगठन युवा लायंस फ़ोर्स का साथ देने का अहवान किया , मौके पर युवा लायंस फ़ोर्स के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *