Big Bharat-Hindi News

बोकारो मीडिया क्लब ने  डाक विभाग की टीम को  क्रिकेट में हराकर मारी बाजी 

बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर 12 ई स्थित खालसा मैदान में बोकारो मीडिया क्लब व डाक विभाग की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच हुआ। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो मीडिया क्लब ने निर्धारित 12 ओवर में 86 रन का स्कोर खड़ा किया। मनीष कुमार ने अपनी टीम के सर्वाधिक 36, लक्ष्मी ने 18, रामेश ने आठ रन बनाए। राममूर्ति प्रसाद, चुमन कुमार, हिमांशु वर्मा, अभय, राजेश कुमार व धर्मनाथ कुमार ने भी सराहनीय प्रदर्शन किए।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

जवाबी पारी खेलते हुए डाक विभाग की टीम निर्धारित 12 ओवर में 80 रन ही बना सकी। डाक विभाग के गुलशन ने अपनी टीम के लिए 25 व विशाल ने 15 रन बनाए। देवेंद्र कुमार, विशाल शर्मा, अभिजीत, विक्की, विक्रम, आलोक व प्रसेनजीत ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बोकारो मीडिया क्लब के मनीष कुमार को प्लेयर आफ दी मैच घोषित किया गया।

धनबाद के पत्रकार पर हमले का बोकारो में विरोध, की कार्रवाई की मांग

मौके पर मृत्युंज मिश्रा, राजेश राज, सुरेंद्र सांवत, हिमांशु, रवि रंजन, जितेंद्र नारायण, सुनील कुमार, दिलीप, आर्यन सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *