BSSC अभ्यर्थी ठंड के बीच 4 जनवरी को करेंगे सड़क आंदोलन , तीनो पाली की परीक्षा को रद्द करने की मांग

पटना: BSSC की तीनो पाली की परीक्षा में प्रश्न पत्र रद्द करने की मांग को लेकर कल यानी 4 जनवरी को अभ्यर्थियों द्वारा आंदोलन की बात सामने आई है। अभ्यर्थियों की मांग है कि तीनों पालियों की परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल हुआ इसलिए इन्हे रद्द की जाए। जबकि आयोग परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र ले जाने के लिए नहीं देता ! इस मांग के साथ अभ्यर्थी बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा से जुड़ी पारदर्शिता अपनाए जाने की मांग भी कर रहे हैं।
छात्र पीछे हटनेवाले नहीं हैं।
इस मांग के साथ अभ्यर्थियों ने तय किया है कि तनीय स्नातक की तीनों परीक्षाओं को रद्द करने की मांग के साथ सुधार वाली मांग को लेकर 4 जनवरी को पटना की सड़क पर उतरेंगे। अभ्यर्थियों की लड़ाई लड़ रहे छात्र नेता दिलीप कुमार ने इससे जुड़ा वीडिया जारी किया है और कहा है कि ठंड कितना भी हो छात्र पीछे हटनेवाले नहीं हैं।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा है कि 4 जनवरी को 11 बजे दिन में बड़ी संख्या में पूरे बिहार के अभ्यर्थी पटना में जुटें। यह सड़क मार्च शांतिपूर्ण तरीके से होगी। पटना कॉलेज से पैदल मार्च शुरू होगा और मुसल्लहपुर, भिखना पहाड़ी, नया टोला, गांधी मैदान होते हुए BSSC ऑफिस तक जाएगा। बता दें कि ये वैसे इलाके हैं जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भविष्य के सपनों के साथ आते हैं और विभिन्न लॉजों आदि में रहकर तैयारी करते हैं। उन्होंने कहा है कि यह पूरे बिहार के हक और अधिकार की लड़ाई है।
उर्फी जावेद को मिली रेप – मर्डर की धमकी, आरोपी पटना से गिरफ्तार
शिक्षकों से वीडियो बनाने का किया आग्रह
वही इसके अलावा अभ्यर्थी के साथ बुद्धिजीवी, अभिभावकों से भी शामिल होने की अपील की गई है। साथ ही शिक्षकों से वीडियो बनाने का आग्रह भी किया है। छात्र नेता दिलीप ने कहा है कि यह लड़ाई बिहार के वर्तमान और भविष्य की लड़ाई है, अभी हम चुप रहें तो आगे और भी धांधली और सेटिंग होगी। कहा कि ये नौ लाख अभ्यर्थियों का सवाल नहीं है बल्कि इनके परिवार को जोड़ें तो यह 50 लाख से अधिक लोगों की लड़ाई है।