Big Bharat-Hindi News

मानव तस्करी का मामला आया सामने ,दलालों के चंगुल से मुक्त होकर तीन नाबालिग दिल्ली से भागकर पहुंची कटिहार

मानव तस्करी में  फसी तीन नाबालिग लड़किया पहुंची कटिहार बाद में जीआरपी के सहयोग से पहुंची अपने गांव ,झारखंड के साहेबगंज इलाके की रहने वाली थी तीनो नाबालिग बच्ची

कटिहार में मानव तस्करी का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां झारखंड के साहेबगंज की रहने वाली तीन नाबालिग को गांव के दलाल झांसे में लेकर दिल्ली काम के बहाने ले गए ,और उनके परिजन को शुरुआती दौर में आठ हजार रुपए भी दिए ,लेकिन समय बीतने के साथ साथ दलाल शारीरिक और मानसिक तौर पर इन बच्चियों को प्रताड़ित करने लगा ।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बाद में किसी तरह तीनो बच्ची दलाल के चंगुल से मुक्त होकर दिल्ली स्टेशन पहुंची और हिम्मत जुटाकर  कटिहार की ट्रेन पकड़ ली ,कटिहार आने पर इन बच्चियों को जीआरपी ने डरी सहमी अवस्था में देखा और पूछ ताच कि जिसमें ये पता चला सभी बच्ची झारखंड के साहेब गंज के इलाके की रहने वाली है ,गांव के मुखिया और परिजनों से संपर्क कर इन बच्चियों को उनके माता पिता को सौंपा गया ,जहां अब वो सुकून से है ।

भोजपुरी अभिनेता प्रेम सिंह को बीफा अवॉर्ड शो में “यूथ आइकन अवॉर्ड” से नवाजा गया।

वही गांव के लोग मानव तस्करी करने वाले दलाल पर करवाई की मांग कर रहे है फिलहाल आज के दौर में मानव तस्करी और बाल श्रम करवाना एक कठोर जुर्म है ऐसे में अब ऐसे दलाल पर करवाई करने की जरूरत हैं।

रिपोर्ट : रतन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *