कटिहार में टीकाकरण के बाद बच्चे को बिगड़ी तबियत, इलाज के दौरान मौत।

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले से टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद घर मे मातम का माहौल बना हुआ है । बच्चे के माता पिता का बुरा हाल है। वही परिजन गुस्से में है। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और कार्रवाई की बात कही है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पूरी घटना कटिहार के वार्ड नंबर 43 डहेरिया गाछी टोला की है। जहाँ एक बच्ची को टिका देने के बाद तबियत बिगार्ने लगी जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे के पिता मनोज पासवान ने बताया की उसके बच्ची का नाम बिपशा कुमारी जिसकी उम्र एक साल 2 महीने है। बुधवार को घर पर आंगनबाड़ी केंद्र से सेविका,आशा सुमित्रा आई और जबरदस्ती सुई लगा दिया,जिसके बाद बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी जहां डॉक्टर के यहां ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही बच्ची की मौत हो गई।
बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा, एक की मौत, मुख्यमंत्री ने कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
इस घटना के बाद परिजन गुस्से में है और घटना की सूचना पाकर निगम पार्षद संजय महतो भी पहुंचे और बताया कि इसमे जो भी दोषी व्यक्ति है उसपर कार्रवाई की जाए और मामले की जाँच होनी चाहिए। वही घटना की सूचना नगर थाना को भी दी गई और सूचना पाकर शियाराम राय एसआई नगर थाना पहुंची और आवेदन मिलने के बाद जांच की बात कही।
रिपोर्ट: रतन कुमार