Big Bharat-Hindi News

बिहार लोक सेवा आयोग में पास शिक्षकों को 2 नवंबर को CM नितीश कुमार नियुक्ति पत्र देंगे, पटना गाँधी मैदान में होंगे बड़ा आयोजन

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मंगलवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है । उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं कक्षा) के लिए हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, बंगाली, संस्कृत और उर्दू विषय के शिक्षकों का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। हिन्दी में 525, अंग्रेजी में 2323, उर्दू में 145 अभ्यर्थियों ने  शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल किया।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

इसके अलावा अब जल्द ही अन्य विषयों के अध्यापकों का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। माध्यमिक स्कूल के लिए सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट बुधवार को जारी किया जा सकता है। वही आयोग ने 2 नवम्बर को  प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की परीक्षा में पास होने वालो शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का फैसला लिया है। जिसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के विज्ञापन संख्या-26/2023 के परिप्रेक्ष्य में सभी जिलों को अनुशंसित अभ्यर्थियों की सूची भेजी जा रही है।

देवरिया हत्याकांड मामले में प्रेम यादव के मकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लगाई रोक

अध्यापक के नियुक्ति हेतु  सभी जिलों द्वारा काउंसिलिंग-सह- उन्मुखिकरण का कार्य दिनांक-18.10.2023 से दिनांक- 24.10.2023 तक किया जायेगा। इसके बाद 2 नवम्बर को  गाँधी मैदान पटना में नियुक्ति पत्र वितरण हेतु भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान  मुख्यमंत्री नितीश कुमार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *