महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल: राहुल गांधी बोले : बीजेपी और RSS के नेता देश को बांटते है, देश में नफरत और क्रोध बढ़ा

- राहुल गांधी ने कहा बीजेपी और RSS के नेता देश को बांटते हैं।
- जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं।
- जो आज बेरोजगारी दिख रही है वो आने वाले समय में और भी बढ़ेगी।
दिल्ली: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज रामलीला मैदान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महारैली का आयोजन किया गया है। इस में राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि देश में मीडिया प्रेस और इंस्टिट्यूशन सरकार के दबाव में काम कर रही है। ऐसे में हमारे पास जनता के बीच जाकर सच बताने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
वही राहुल ने कहा बीजेपी और RSS के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं। इस डर और नफरत का फायदा देश के सिर्फ 2 उद्योगपति उठा रहे हैं। जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है। देश में भविष्य, महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से देश में नफरत बढ़ रही है। नफरत से लोग और देश बटता है जिससे देश कमजोर होता है।
देश को रोजगार लघु और मध्यम व्यवसाय वाले और किसान देते हैं लेकिन इन लोगों की रीढ़ की हड्डी नरेंद्र मोदी जी ने तोड़ दी है। जो आज बेरोजगारी दिख रही है वो आने वाले समय में और भी बढ़ेगी।
रैली में राहुल बोले- अभी किसी ने कहा कि मोदीजी प्रधानमंत्री हैं। लेकिन, उन दो उद्योगपतियों के बिना, मीडिया के समर्थन के बिना मोदीजी प्रधानमंत्री नहीं हो सकते हैं। मीडिया हो, प्रेस हो, इंस्टीटयूशन हों, सब पर सरकार दबाव डाल रही है। हमारी यात्रा की क्या जरूरत है।
हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है। हमें जनता के बीच जाना होगा। हमें उन्हें देश की सच्चाई बतानी होगी। जो भी मोदीजी के खिलाफ काम करना चाहता है, कोई भी हो, विपक्षी हो, एक्टिविस्ट हो, NGO हो… उस पर ED, CBI, इनकम टैक्स सब लगा दिए जाते हैं।