Big Bharat-Hindi News

दरभंगा एम्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पण, बिहार को मिली एक और नई सौगात”

दरभंगा एम्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पण, 1264 करोड़ रुपये की लागत से 750 बेड वाले AIIMS  का हुआ शिलान्यास 

दरभंगा:  बिहार को दूसरे एम्स की सौगात देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने बिहार के दरभंगा में 1264 करोड़ रुपये की लागत से 750 बेड वाले AIIMS का शिलान्यास किया। यह राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

इसके अलावा, प्रधानमंत्री जी ने 12,100 करोड़ रुपये की लागत वाली 25 अन्य विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिनमें स्वास्थ्य, सड़क, रेल और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।

कटिहार के सदर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की लापरवाही ने ली मरीज की जान, परिजनों ने जम कर काटा बबाल

इन परियोजनाओं से बिहार के रेल नेटवर्क को मजबूती मिलेगी, कोयला और यात्री ट्रेनों का आवागमन सुगम होगा, और राज्य का समग्र विकास होगा। मौके पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह राज मंत्री नित्यानंद राय अन्य नेता मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रवि सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *