आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, गोली उनके कमर से छूती हुई निकली

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, गोली उनके कमर से छूती हुई निकली, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है
सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आई है। कार पर सवार कुछ बदमाशों ने आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला किया। चंद्रशेखर आजाद बाल-बाल बच गए गोली उनके कमर से छूती हुई निकली । बताया जा रहा है हमलावर हरियाणा नंबर प्लेट की गाड़ी से हमला करने आए थे। बता दे चंद्रशेखर आजाद का देवबंद के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है । चंद्रशेखर की गाड़ी पर भी गोली के निशान मिले हैं।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
सहारनपुर के एसएसपी डॉक्टर विपिन टाडा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि चंद्रशेखर आज़ाद के क़ाफ़िले पर कार में सवार कुछ हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं। एसएसपी ने बताया है कि एक गोली उन्हें छूकर भी निकली है, वो ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लेकर जाया गया था, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
चंद्रशेखर आज़ाद जी की अपील
वही इस घटना के बाद चंद्र शेखर आजाद में शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा है” हम अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे, शांति बनाए रखनी है। हम सब आपस में प्यार करते हैं, कल त्यौहार है।
हम अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे, शांति बनाए रखनी है
हम सब आपस में प्यार करते हैं, कल त्यौहार है
आज़ाद समाज पार्टी प्रमुख श्री चंद्रशेखर आज़ाद जी की अपील pic.twitter.com/g7ogRgQ7M8— The Samajwadi Show (@samajwadishow) June 28, 2023