Delhi Murder : माँ अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या की , शव के कई टुकड़े कर फ्रिज में रखा और एक- एक कर फेंका, फेंकने का CCTV फुटेज आया सामने

Delhi Murder : माँ अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद , शव के कई टुकड़े कर फ्रिज में रखा और एक- एक कर फेंका, फेंकने का CCTV फुटेज आया सामने
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके से श्रद्धा हत्यकांड जैसी एक सनसनीखेज मर्डर केस फिर से सामने आया है। यहां मां ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। दोनों ने हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर फ्रीज में रख दिया। बताया जा रहा है की हत्यारे ने शव के टुकड़े को रोज एक एक कर फेंकता था। बदबू देने के बाद मामला का खुलासा हुआ। मृतक का नाम अंजन दास है।
जानकारी के मुताबिक, नशे की गोली खिलाकर दोनों ने हत्या की । अंजन दस की हत्या उसकी पत्नी पूनम और बेटे सौतेले बेटे दीपक ने त्रिलोकपुरी स्थित आवास पर की। बताया जा रहा है मृतक शख्स की हत्या जून में की गई थी। शव खराब न हो, इसलिए उसे फ्रिज में रखा गया था। फ्रिज में रखे शव के टुकड़े को रात में पास के ही रामलीला ग्राउंड में फेंक देते थे। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है।
#UPDATE | Delhi: Accused woman Poonam & son Deepak arrested for killing her husband Anjan Das at Trilokpuri residence, chopping off his body & disposing of pieces in the nearby ground: Delhi Police Crime Branch https://t.co/qRSsepJPzq
— ANI (@ANI) November 28, 2022
ग्राउंड के आस पास बदबू देने के बाद लोगो ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जाँच के बाद में वहां कई शव के टुकड़े बरामद हुए। पुलिस ने इसके बाद आसपास के थाने में मिसिंग लोगों की शिकायत जांचने लगी और तहकीकात आगे बढ़ने पर ये खुलासा हुआ।
मेरठ में महिला शिक्षक के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, तीन छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज
पुलिस सूत्रों द्वारा बताया जा रहा ही की मृतक अंजन के दूसरी औरतों से संबंध थे जिससे परिवार परेशान था और मृतक की शराब की लत से भी मां-बेटे परेशान थे। यही वजह है की उसकी हत्या की गई। फिलहाल आरोपी महिला पूनम और बेटे दीपक को गिरफ्तार किया गया है।