Big Bharat-Hindi News

दिल्ली के स्वछंद आईएएस संस्थान ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, अब 2999 में मिलेगा समुचित कोर्स

दिल्ली के स्वछंद आईएएस कोचिंग संस्थान ने 70 वी बीपीएससी के उपलक्ष्य में छात्रों के लिए एक बड़ी उपहार की घोषणा की है। संस्थान द्वारा अब न्यूनतम शुल्क में आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं छात्रों को समुचित कोर्स पदान किया जाएगा। कोचिग के निर्देशक आलोक रंजन ने इसकी घोषणा की है।

उन्होंने बताया की देश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारभिक परीक्षा हेतु जारी की गई है। न्यूनतम शुल्क 2999 रुपया में समुचित कोर्स प्रदान किया जा  रहा है।

फतुहा में शांतिपूर्ण विसर्जन हुआ संपन्न, डीएसपी के पहल पर लोगों ने शस्त्र प्रदर्शन के बदले लहराया तिरंगा, 

स्वछंद आईएएस कोचिंग के प्रबंधक मिथिलेश चंद्रा ने छात्रों को आगामी परीक्षा के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी साथ ही छात्रों से इस बेहतरीन सुविधा की लाभ लेने की भी अपील की है।

रिपोर्ट: प्रेम प्रकाश (दिल्ली)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *