Big Bharat-Hindi News

एल्विश यादव को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, लेकिन पुछताछ के बाद किया रिहा

एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सापों का जहर बेचने के आरोप है। जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने उन्हें रामगंज सुकेत इलाके से पकड़ लिया।

राजस्थान : खबर है कि राजस्थान के कोटा से एल्विश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस रेव पार्टी में सांपों के जहर की बतौर नशे तस्करी करने के मामले में उनकी तलाश कर रही थी, जिसके बाद कोटा से उन्हें हिरासत में लिया गया और उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई लेकिन बाद में  उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

वही  कोटा पुलिस के मुताबिक चुनाव के मद्देनजर नजर वाहन  के चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान नाम पूछे जाने पर एक ने एल्विस यादव बताया।  राजस्थान पुलिस ने नोएडा पुलिस को सूचित किया। नोएडा पुलिस ने बताया अभी इन्वेस्टिगेशन जारी है। वो वांटेड नही है। उसकी आवश्यकता नहीं हैं। इसलिए उन्हें छोड़ दिया।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल, एल्विश यादव को पकड़ने के लिए बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था ‘पीपल फॉर एनिमल’ संस्था ने एक जाल बिछाया था, उनकी तरफ से फोन करके रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने को कहा गया था, जिसके बाद किसी राहुल यादव का नंबर मिला था, उसके बाद नोएडा पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट कर एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

Elvish Yadav मामले में दर्ज FIR का मामला , रेव पार्टी में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव ने इन सभी आरोपी को खारिज किया है, उनका कहना है कि उनके जो वीडियो, सांप के साथ के वायरल हो रहे हैं, वह 6 महीने पुराने के हैं जिसे उन्होंने गाने की शूटिंग के लिए शूट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *