कटिहार में किसानो ने कालाबाजारी से परेशान होकर किया घेराव, भारतीय किसान संघ ने दिया किसानो का साथ

कटिहार में किसान इन दिनों खाद और बीज की कालाबाजारी से परेशान है जिसे लेकर किसानो में इसकी शिकायत प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित जिला कृषि पदाधिकारी से भी किया लेकिन किसानों की कोई सुनवाई नही होने पर मंगलवार को भरतीय किसान संघ के बैनर तले जिला कृषि कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया है।
भारतीय किसान संघ के उत्तर बिहार के महामंत्री अशोक गुप्ता में बताया की अभी रवि फसल लगाने का समय है और किसानों को खाद एवं बीज की सबसे ज्यादा जरूरत है लेकिन खाद दुकानदारों के द्वारा डीएपी खाद एवं बीच की सरकारी मूल्य से अधिक पैसे ली जा रही है।
गेड़ाबाड़ी जुराबगंज में फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़, बच्चे की मौत के बाद परिजनों से 20 हजार की मांग
जिसे लेकर लगातार एक महीने से भारतीय किसान संघ कालाबाजारी की समस्या को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी से लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को अवगत भी कराया लेकिम कोई सुनवाई नही हो रही है थक हारकर आज धरना पे बैठना पड़ा है जब तक हमारी मांग पूरी नही की जाएगी तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा।
रिपोर्ट: रतन कुमार