फतुहा पुलिस ने लुटेरा गैंग का किया पर्दाफाश, 15 लाख नकद व जेवरात बरामद, बदमाश गिरफ्तार

फतुहा पुलिस ने बड़ी लूट की घटना को पटना के ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देशन में पर्दाफाश किया है। पुरे घटनाक्रम एवं इससे संबंधित बरामद समानों को एसपी ने बुधवार को फतुहा एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया।
एसआईटी का किया गठन
एसपी ने बताया कि एक अंतरजिला लूट गिरोह का पर्दाफाश किया गया है जो एक ही दिन में अलग-अलग जगहों पर जाकर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देते थे। लूट की बढ़ती वारदात को देखते हुए ग्रामीण एसपी ने बाढ़ थानाध्यक्ष को एक एसआईटी का गठन करने का निर्देश दिया। टीम में बाढ़ थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, अनुसंधानकर्ता एसआई मंटू कुमार शर्मा समेत तकनीकी शाखा के कई पदाधिकारी शामिल थे।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
एसपी ने बताया कि ये लूटेरे ज्यादातर उन किरायेदारों को अपना निशाना बनाते थे जो कि किसी व्यवसाय या नौकरी से जुड़े होते थे। जैसे ही वो लोग घर से बाहर निकलते थे, ये उनका ताला तोड़कर पुरा सामान पर हाथ साफ कर देते थे लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि यह पुरी घटना को यह गिरोह 15-20 मिनट में अंजाम देते थे फिर कहीं और लूट करने के लिए बाइक में दूसरे नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे।
बरामदगी में 15 लाख नगदी, सोना-चांदी के लाखों के जेवरात, नंबर प्लेट, पेचकश, घड़ी, रिंच इत्यादि समानों को बरामद किया गया है। बरामद सामानों की अनुमानित कीमत 50-55 लाख बताई जा रही है। गिरप्तार आरोपियों में जावेद अली, मोहम्मद अफसर, मोहम्मद शाहरूख, मोहम्मद समीर उर्फ सन्नी शामिल हैं। सभी आरोपियों की उम्र 24-28 के बीच है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फतुहा एसडीपीओ-1 निखिल कुमार समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे। एसपी विश्वजीत दयाल ने इस लूट के सफल उद्भेदन में अपनी उत्कृष्ट कार्य के लिए शामिल पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की भी बात कही।