मसौढ़ी में ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर, सात लोगो की मौत, मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

मसौढ़ी: बिहार के पटना में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे 7 लोगो की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है इतनी बड़ी हादसा मसौढ़ी में रविवार देर रात ट्रक और टेम्पो के बीच टक्कर होने से हुई है। सुचना मिलते है पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और सभी शवों को मौजूद ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पूरी घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र स्थित नूरा पुल के पास की है। बताया जा रहा है पटना से मजदूरी करके तारेगना स्टेशन पर उतरे थे और सवारी ऑटो में बैठकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बालू से लदे ट्रक से ऑटो को टक्कर हो हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और टेम्पो दोनों पुल से नीचे गिर गए। इस भीषण टक्कर में सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
मेगास्टार चिरंजीवी ने दिया ऐसा बयान की फैंस हुए काफी निराश, सोसल मिडिया यूजर्स ने किया ट्रोल
सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और सभी शवों को स्थानीय लोगो की मदद से बहार निकलकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वही इस घटना पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दुःख व्यक्त किया है। इस घटना को काफी दुखद बताया है साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।