पटना सिटी इलाके में रिफाइंड आयल के गोदाम में लगी भीषण आग, 12 दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची

पटना: पटना सिटी के मंगल तालाब के पास रिफाइंड आयल के गोदाम में भीषण आग लग गयी जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। तेल गोदाम में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाडियां मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बताया जा रहा है कि आग सुबह तड़के साढ़े पांच बजे लगी। आग कि लपटे इतनी तेज थी आस- पास के घरो को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे है। गनीमत यह रही कि जिस समय गोदाम में आग लगी उस समय कोई भी कर्मी गोदाम के अंदर नहीं था।
सफाई कर्मियों ने बाजार समिति में टायर जलाकर किया प्रदर्शन, तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर नाराज
इस आग लगने की सूचना मिलते ही 12 दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची। हालांकि, तंग गलियों के कारण उसे भी काफी काठनाई उठानी पड़ी। लेकिन, इसके बाबजूद आग की लपटों ने आसपास के कई घरों को अपने कब्जे में ले लिया है।