पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में BJP प्रवक्ता Nupur Sharma के खिलाफ FIR दर्ज

- Nupur Sharma पर पुणे पुलिस ने की FIR
- पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिपण्णी देने का मामला
- पुलिस ने दिखाई FIR दर्ज करने के प्रति अनिच्छा
- Nupur Sharma को मिल रही है धमकी
पुणे: बीजेपी प्रवक्ता Nupur Sharma पर पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिपण्णी देने पर पुणे में प्रार्थमिकी दर्ज कराई गयी है । यह FIR( प्राथमिकी ) सुन्नी बरेलवी संगठन रजा अकादमी की सहायता से पुणे नगर निगम के पूर्व पार्षद अब्दुल गफूर पठान के द्वारा मंगलवार को कोंढवा (Kondhwa) पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई ।
पूरा मामला
टेलीविजन समाचार चैनल पर परिचर्चा के दौरान पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के जरिये धार्मिक भावनाओं को आहत करने आरोप में बीजेपी (BJP) की प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।
अब्दुल गफूर पठान के बयान के अनुसार, 28 मई को उन्हें व्हाट्सऐप पर (न्यूज चैनल की) ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी परिचर्चा से संबंधित लिंक प्राप्त हुआ था, जिसमें नुपूर शर्मा भी हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने (पठान ने) कहा कि वह पैगम्बर मुहम्मद और उनकी पत्नी के संबंध में नुपूर शर्मा की टिप्पणियां देखकर आहत हो गये थे।
पुलिस ने दिखाई FIR दर्ज करने के प्रति अनिच्छा –
इस बीच पठान ने दावा किया कि पुलिस ने पहले तो प्राथमिकी दर्ज करने के प्रति अनिच्छा जाहिर की थी, लेकिन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एवं अन्य समूहों सहित विभिन्न मुस्लिम संगठनों के प्रयास से प्राथमिकी दर्ज हो सकी। उन्होंने कहा, ‘‘हम शर्मा की गिरफ्तारी तक पुलिस से बात करते रहेंगे। मुंबई पुलिस ने हाल ही में शर्मा के खिलाफ ऐसा ही एक और मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े – Hydrabad :नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप विधायक का बेटा रडार पर
बीजेपी प्रवक्ता Nupur Sharma ने कहा,
“मैंने पुलिस आयुक्त और दिल्ली पुलिस को टैग किया है. मुझे संदेह है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को नुकसान हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो मोहम्मद जुबैर उसके पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।“
Nupur Sharma को मिल रही है धमकी
इस मामले के बाद से नुपुर शर्मा ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार दुष्कर्म और गला काटकर हत्या करने की धमकियां मिल रही हैं। नुपुर ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा कि उनकी मां, बहन और पिता को जान से मारने और सिर काटने की धमकियां मिल रही हैं।