Big Bharat-Hindi News

पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने केजरीवाल के बयानों पर दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- मजा चखाएंगे

कटिहार के सदर विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहारी और पूर्वांचलियों पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली के चुनाव में बिहारी और पूर्वांचल के लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। जहां तक बिहार और उत्तर प्रदेश की लोगों की बात है वह दूसरे राज्यों में जाकर उसे राज्य की समृद्धि में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, मगर सिर्फ चुनाव में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को जोड़कर बिहार के अस्तित्व पर वह प्रश्न चिन्ह लगाकर कहीं ना कहीं वह बिहारी को अपमानित करने का काम कर रहे हैं जो हमारे बिहारी हैं दिल्ली में रहकर अपना कारोबार करते हैं और अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हैं आने वाले दिनों में हमारे बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग उन्हें मजा चाखाएँगे।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

INDI गठबंधन पर नेता प्रतिपक्ष के बयान पर उन्होंने कहा है कि इंडी गठबंधन के पास पूर्व में भी कोई मुद्दा नही था । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वो लोग सत्ता में चूक कराना चाहते थे लेकिन अब स्पष्ठ हो चुका है और तेजस्वी यादव का बयान से इंडी गठबंधन की पोल खोल दी है और इंडी गठबंधन की सच्चाई को सामने लाकर रख दिया है।

कटिहार में अपराधियों का खौफ, 24 घंटे में दो जगह गोलीबारी की घटना

वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि एनडीए काफी शसक्त रूप से कार्य कर रही है। बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमलोग सभी कार्य कर रहे हैं। हमसभी विकसित बिहार को तेजी से आगे बढ़ने का काम करंगे।

 रिपोर्ट: रतन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *