सिग्नेचर ब्रिज से युवती ने लगाई छलांग, अपने पिता से किसी बात को लेकर गुस्से में कदम उठाई

दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज से नाराज युवती ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे। दिल्ली पुलिस और गोताखोर रेस्क्यू टीम युवती को ढूंढने में लग गए।
दिल्ली पुलिस और गोताखोरों ने 45 मिनट तक संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्ची को बचा लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बच्ची का अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। फिलहाल लड़की ठीक है और पुलिस ने उसे उसके परिवार को सौंप दिया है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लड़की को यमुना से सुरक्षित निकाले जाने की जानकारी दी है। सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर जान देने की कोशिश की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस प्रकार की घटना सामने आई है।