भागलपुर में छात्रा ने की खुदकुशी, वीडियो कॉल करके फांसी लगाई
भागलपुर: भागलपुर में प्लस टू की छात्रा का सुसाइड करने का मामला सामने आया है। छात्रा की लाश बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर
स्थित लॉज से बरामद की गई। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग में उसने यह कदम उठाया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटकते शव को उतारा और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
वही मामले को लेकर बरारी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि एक छात्रा फांसी लगाई है मृतक छात्रा का मोबाइल जब्त की गया है। शव को पोस्टमार्टम भेजने की करवाई की जा रही है। सुसाइड को लेकर जांच की जा रही है।
वीडियो कॉल करके फांसी लगाई
मृतका की पहचान बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के सेवकागोला के निवासी रामचन्द्र साह के 20 वर्षीय पुत्री ज्योति के रूप में हुई है। ज्योति कुमारी पिछले 12 दिनों से बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करती थी। छात्रा सुसाइड करने से पहले किसी से वीडियो कॉल पर बात की है और वीडियो कॉल करके फांसी लगाई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मोबाइल को जब्त कर लिया है और मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है, इससे सुसाइड का खुलासा हो सकता है।
रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने आसस के बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
वही मृतका के मामा का कहना है कि मृतका प्लस टू की छात्रा थी। भागलपुर में एक लॉज में रहकर पढ़ाई किया करती थी। रक्षा बंधन में वह घर गयी हुई थी जो रविवार को भागलपुर आई थी। सोमवार की शाम को वो मोबाइल पर बात कर रही थी तभी अचानक बात करते हुए उसने गले में फंदा लगा खुदकुशी कर ली।
हालांकि घटना का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है।