Big Bharat-Hindi News

कौमुदी महोत्सव पर पटना के नितिन कुमार को बिहार उद्यमी रत्न से राज्यपाल ने किया सम्मानित,

कौमुदी महोत्सव,पटना:  राजधानी पटना में किरण ऑटोमोबाइल्स के मालिक  नितिन कुमार को बिहार उद्यमी रत्न से राज्यपाल ने सम्मानित किया।  दरअसल शरद पूर्णिमा के अवसर पर पाटलिपुत्र परिषद के कला संस्कृति युवा विभाग बिहार के सहयोग से 86 वे कौमुदी महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस महोत्स्व में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी शामिल हुए।

Big Bharat   ट्वीटर को फॉलो करे

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल ने बिहार रत्न सम्मान से पटना के किरण ऑटोमोबाइल्स के मालिक नितिन कुमार को सम्मानित किया है। यह पुरस्कार उद्यम जगत में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए दिया गया। वर्तमान में रिंकू यादव महिंद्रा ऑटो मोबाइल के चेयरमैन हैं जिन्होंने अपने बेहतर अनुभव से देश के उद्यम जगत में कम समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली है।
मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव सहित अन्य लोग रहे।

गाजियाबाद: नौकरानी पर पेशाव मिलाकर खाना बनाने का आरोप, नौकरानी ने बताया आखिर ऐसा क्यों की?

साथ ही इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय कलाकारों के साथ साथ अन्य कलाकार भी अपने अपने गानो से श्रोताओ को मंत्र मुग्ध कर दिया। बताया जाता है कौमुदी पर्व के दिन पारंपरिक रुप से पूजा और विविध प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इस समय पर किया गया भगवान का पूजन और अयोजन प्रेम और सोहार्द बढ़ाने के साथ ही जीवन को प्रकाशवान कर देते है।

रिपोर्ट: रवि सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *