ग्रेटर नोएडा: बागेश्वर बाबा के दरबार में सेवादार ने महिला को गोद में उठाकर फेका, तमाशा देख रहे हैं पुलिस को किया गया सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दिव्य दरबार का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यह दिख रहा है कि अर्जी लगाने के लिए बेरिकेडिंग पार कर आगे गई लड़की को कैसे वहां का सेवादार गोद में उठा लेता है और बेरिकेडिंग के दूसरी ओर उसे फेंक देता है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
उस दौरान एक पुलिसवाला वहां मौजूद है जो मौन होकर चुपचाप देखता है और विरोध नहीं करता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सूरजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। जिसके बाद दारोगा रमाशंकर उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
वाराणसी: बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने पर 3 धाराओं मे FIR दर्ज! अखिलेश यादव ने कहा – सरकार डरी हुई है।
जब यह सब कुछ हो रहा था तभी किसी ने अपने मोबाइल में सेवादार की इस करतूत को कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया अपलोड कर दिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब सेवादार लड़की को गोद में उठाकर बेरिकेडिंग के दूसरी तरफ फेंक रहा था तब वहां एक दारोगा भी मौजूद था जो चुपचाप तमाशा देख रहा था।
बागेश्वर बाबा के कथा के दौरान आज ग्रेटर नोएडा में फिर से एक महिला के साथ अभद्रता को गई। उसे एक पुरुष सहयोगी उठाकर बैरिकेट के दूसरी तरफ फेंक दिया। बाबा आप कथा कर रहे हो या भक्तों के साथ गुंडई करने का बीड़ा उठा लिया। pic.twitter.com/fVsLdticS5
— Niraj Pandey (ABP News) (@NirajPandeyLive) July 12, 2023
बताया जाता है कि बीते बुधवार को ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर वाले बाबा का दिव्य दरबार लगा हुआ था।जिसके लिए 3 पंडाल लगाये गये थे। जिसमे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। उमस भरी गर्मी में लोगों की इतनी भीड़ को देखते हुए दिव्य दरबार के समापन की घोषणा कर दी गयी और लोगों से अपील की गयी कि वे लोग अपने-अपने घर चले जाए और घर पर ही टीवी पर लाइव प्रसारण देंखे।