Big Bharat-Hindi News

हिजाब मुद्दे की आग की चिंगारी अब उत्तर प्रदेश में , हिजाब ना उतारने पर छात्रा को क्लास से भगाया

यूपी: कर्नाटक के हिजाब मुद्दे की आग अब धीरे धीरे चिंगारी बनकर दूसरे प्रदेश में भी फेल रही है। जहां बिहार में इसको लेकर राजनीति हो रही है वही उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के तिलकधारी महाविद्यालय में हिजाब पहनी छात्रा को क्लास से निकाल दिया गया। बताया जा रहा है की पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर ने छात्रा को खूब डांटा और क्लास से निकाल दिया। प्रोफेसर ने छात्रा से कहा, यह सब काम पागल करते हैं। बुर्के को उतारकर फेंक देना चाहिए।

 

दरअसल बीए फाइनल ईयर की है छात्रा (जरीना) तिलकधारी महाविद्यालय में बुधवार दोपहर 2 बजे हिजाब पहनकर क्लास पहुंची । वह सीट पर बैठने जा रही थी, तभी क्लास ले रहे प्रोफेसर प्रशांत ने उसे रोक लिया। छात्रा का आरोप है कि प्रशांत ने उससे कहा कि बार-बार मना करने पर भी वह इस तरह की ड्रेस क्यों पहनकर आती है? इस पर छात्रा ने कहा कि वह सिर ढकने के लिए हिजाब पहनती है। इस पर प्रोफेसर प्रशांत भड़क गए। उसे डांटा और कहा कि यह सब काम पागल लोग करते हैं। अगर मेरा बस चले तो मैं यूपी में इसे पूरी तरह से बंद करा दूं। बुर्के को उतारकर फेंक देना चाहिए।इसके बाद छात्रा को क्लास से बाहर निकाल दिया।

भाई ने कहा पुलिस से करेंगे शिकायत

इसके बाद छात्रा कॉलेज प्रशासन से बिना शिकायत करे ही रोते हुए घर पहुंच गई। घर पहुंचकर उसने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद यह मामला मीडिया की जानकारी में आया है। परिजनों का कहना है कि गुरुवार को मामले की शिकायत थाना और कॉलेज में करेंगे। छात्रा के भाई ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है। उधर, कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि मामले का पता कराकर कार्रवाई की जाएगी।

 

बता दें कि हिजाब विवाद की शुरुआत कर्नाटक से हुई जहां हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर कर की गई। छात्राओं ने इस फैसले के विरोध में कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा है। आज हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली थी लेकिन हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने बड़ी बेंच के पास भेज दिया है। अब तक मामले की सुनवाई जज कृष्णा दीक्षित की सिंगल बेंच कर रही थी। अब यह मामला हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *