नवादा मे दबंगों ने महादलित बस्ती में कई घरों में लगाई आग और गोलियां भी चलाई, 10 गिरफ्तार

नवादा: बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुछ दबंगों ने महादलित बस्ती में कहर बरपाया है। सैकड़ों झोपड़ियों में आग लगा दी। लोगों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई है। इस आगलगी में कई मवेशियों के भी जलकर मरने की सूचना है।
घटना की सूचना पाकर जिले के आलाधिकारियों समेत कई थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची है और लोगों के समझाने और स्थिति नियंत्रण करने में जुटी है।
घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है। शाम साढ़े 7 बजे घरों में आग लगाई गई। पुलिस और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार, एसडीपीओ सुनील कुमार समेत मुफस्सिल, नगर, बुंदेलखंड सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।
मल्लीकेअर्जुन खड़गे ने पीएम को लिखा पत्र, कहा -राहुल के खिलाफ हिंसक बयानबाजी पर तत्काल करे कार्रवाई
SDPO सदर- 2 सुनील कुमार ने बताया इस हादसे में किसी के मरने की सूचना नहीं है। घटना का मूल कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। पूछताछ में जिन लोगों का नाम सामने आया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस दोषियों को नहीं छोड़ेगी।’