Big Bharat-Hindi News

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपी को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जमानत पर कल होगी सुनवाई

मुंबई: क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत सभी 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज रात NCB दफ्तर में ही सभी को रखा जाएगा। कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को आर्थर रोड जेल भेजा जाएगा। मुंबई के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में सुनवाई हुई।

बता दे की 11 अक्टूबर तक सभी आरोपियों की कस्टडी की मांग एनसीबी ने की थी लेकिन कोर्ट ने इसकी अनुमति नहीं दी। फैसले के बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट से जमानत याचिका पर भी सुनवाई करने की अपील की। लेकिन ASG अनिल सिंह ने इसका विरोध किया जिसके बाद कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करने से आज मना कर दिया। जमानत याचिका पर सुनवाई अब कल यानी शुक्रवार को होगी।

यह भी पढ़े: ट्रक और बस की जबरदस्त टक्कर, 9 यात्रियों की मौके पर हुई मौत, 27 गंभीर रूप से घायल

जज ने कोर्ट रूम से बाहर भेजा

हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से कोर्ट रूम में बहुत भीड़ थी । इस वजह से बचाव पक्ष के वकील ने जज से गुजारिश करते हुए कहा कि जिन लोगों का केस से संबंध नहीं है, उन्हें कोर्ट रूम से बाहर भेजा जाए। जिसके बाद जज ने केस से संबंधित लोगों को हाथ उठाने को कहा और बाकी लोगों को बाहर जाने का आदेश दिया।

आर्यन पर एक्ट के तहत आरोप

  • आर्यन पर NDPS एक्ट के तहत सेक्शन 8, 20, 27 और 35 के तहत आरोप
  • ड्रग्स का सेवन, नशीला पदार्थ रखने, प्रतिबंधित ड्रग्स को बढ़ावा देने के आरोप

आरोप साबित होने पर एक साल तक की सजा हो सकती है, जुर्माना भी लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *