‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर करण मेहरा और उनके फैमिली पर केस दर्ज, घरेलु हिंसा का मामला

मुंबई: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी करण मेहरा और उनके फैमिली मेंबर्स के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। यह केस कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी निशा रावल की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है । गोरेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज हुए इस केस के मुताबिक, निशा ने शिकायत में करण के फैमिली मेंबर्स अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा का भी नाम शामिल किया है।
बता दे की निशा ने करण पर मारपीट और जानबूझकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। और साथ ही करण पर उनके खाते से 1 करोड़ रुपए निकालने का आरोप भी लगाया है।
जानिए पूरा मामला
31 मई को गोरेगांव पुलिस स्टेशन में निशा की शिकायत के बाद पुलिस ने करण को गिरफ्तार किया था। हालांकि, कुछ घंटे बाद ही उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। 1 जून को निशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपबीती साझा की थी। उन्होंने करण पर मारपीट और सिर फोड़ने का आरोप लगाया था। साथ ही करण के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का दावा भी किया था। निशा के मुताबिक, वे करण को बार-बार माफ करती रहीं। लेकिन जब उनके साथ मारपीट हुई तो उन्हें बोलना पड़ा और अपने बेटे कविश के लिए मीडिया के सामने आना पड़ा।
वही करण ने पिछले दिनों दावा किया था कि उन्हें भी कविश की चिंता है। उनके मुताबिक, पहले वे चाहते थे कि बेटा निशा के पास रहे। लेकिन अब वे नहीं चाहते कि विवाद का उस पर कोई असर पड़े। करण ने एक बातचीत में निशा के आरोपों को झुठलाते हुए कहा था, “मैं उसे कभी भी किसी तरह से तकलीफ नहीं दे सकता। बल्कि जब मैं अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था, तब वह मुझे बेडरूम में खींच लाई और अचानक मुझे और मेरे परिवार को गाली देने लगी।
यहाँ तक की उसने मुझ पर थूका भी। जब मैंने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने कहा देखो अब क्या होता है। और अगले ही सेकंड उसने अपना सिर दीवार पर दे मारा। कमरे से बाहर आकर उसने अपने भाई रोहित से कहा कि मैंने उसकी पिटाई की है। इसके बाद रोहित ने मुझे पीटा था।”