रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले में MP विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को मिली धमकी

भोपाल : दिल्ली में रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या के दो दिन बीत चुके है । दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मंगोलपुरी हत्या के मामले की जाँच अब क्राइम ब्रांच को हस्तांतरित कर दिया है। अब यह मामला साम्प्रदायिक तूल पकड़ने लगा है । वही मध्य प्रदेश विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी दी गयी।
दरअसल रामेश्वर शर्मा की ओर से दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंक़ू शर्मा को इंसाफ़ दिलाने की मुहिम का एक पोस्ट सोशल मीडिया में किया गया था। इस पर कई जवाब कॉमेंट में आए, लेकिन हैदर खान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉमेंट किया। इस पोस्ट में हैदर खान की ओर से सोशल मीडिया में किए गए कमेंट में जस्टिस फॉर रामेश्वर शर्मा लिखते हुए एक तस्वीर पोस्ट की गई है । इसमें टोपी पहने एक शख्स दूसरे शख्स को चाकू लेकर दौड़ रहा है। इस फोटो के साथ हैदर खान नाम के शख्स ने लिखा है कि यह फोटो भी वायरल हो रहा है।
इसके जवाब में प्रोटेम स्पीकर ने कहा ” मैं पुलिस से चाहता हूं कि धमकी देने वाले लोगों को खोजा जाए। ये हैदर नाम का बच्चा कौन है जो कह रहा है कि ऐसा न हो रिंकू के लिए जो न्याय मांग रहे हो, वो न्याय आपके लिए मांगा जाए, आपकी हत्या कर दी जाए।
मैं पुलिस से चाहता हूं कि धमकी देने वाले लोगों को खोजा जाए। ये हैदर नाम का बच्चा कौन है जो कह रहा है कि ऐसा न हो रिंकू के लिए जो न्याय मांग रहे हो, वो न्याय आपके लिए मांगा जाए, आपकी हत्या कर दी जाए: मध्य प्रदेश विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, सोशल मीडिया पर मिली धमकी पर pic.twitter.com/pkZFVGiy9Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2021
सोशल मिडिया प्रोफाइल की होगी जाँच
अभी यह साफ नहीं हुआ है कि हैदर खान नाम के जिस शख्स ने सोशल मीडिया में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धमकी भरा पोस्ट लिखा है वह प्रोफाइल क्या वाकई में सही है या फेक। हालांकि यह मामला सामने आते ही अब इसे लेकर साइबर सेल में शिकायत की तैयारी है। फिर उसके बाद प्रोफाइल की जांच की जाएगी। अगर प्रोफाइल में हैदर खान नाम का शख्स सही पाया जाता है तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।