IPL-2021 CSK VS DC: दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ मैच के हीरो रहे

IPL -2021 CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच टक्कर हुई। दिल्ली कैपिटल ने CSK को आसानी से शिकस्त देकर जीत अपने नाम की। वनखेड़े में दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। CSK ने सुरेश रैना के अर्धशतक की मदद से 188 रन बनाये। वही दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने अर्धशतक जड़े और मैच को 19 वें ओवर में जीत कर CSK को कड़ी शिकस्त दी।
पृथ्वी शॉ और शिखर धवन रहे हीरो
दिल्ली कैपिटल की पारी शुरू से ही अच्छी रही। पृथिवी शॉ और शिखर धवन मैच के हीरो रहे । पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों की मजबूत साझेदारी में दिल्ली कैपिटल ने 138 रन की बदौलत 189 रन का लक्ष्य पूरा किया। दोनो बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों की खराब लाइन और लेंग्थ का फायदा उठाते हुए छक्के-चौकों की बरसात कर दी।
दोनों बल्लेबाजों ने 28 गेंदों में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया और पावरप्ले में टीम 65 रनों तक पहुंच गई। शिखर धवन से पहले पृथ्वी शॉ ने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके लिए उन्होंने महज 27 गेंद ली। शिखर धवन भी 35 गेंदों में अपने अर्धशतक तक पहुंच गए.। इन दोनों बल्लेबाजों ने 82 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी कर चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच से बाहर कर दिया। वही कप्तान ऋषभ पंत 15 रनों पर नाबाद लौटे।
कप्तान धोनी 0 पर आउट
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करे तो, वानखेड़े स्टेडियम में न तो बॉलर और न ही बल्लेबाजी की शुरआत अच्छी रही । बाद में सुरेश रैना अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किये , लेकिन रविंद्र जडेजा के साथ अच्छी ताल मेल नहीं बन पाने के कारन वें रन आउट हो गए । वही महेंद्र सिंह धोनी का भी बल्ला नहीं चल पाया वो 0 रन पर ही पबेलियन लौट गए। सुरेश रैना के 36 गेंद में 54 रन और सैम करण की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से ही चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 188 रन बनाये। जबकि पिच पर फील्डिंग काफी ख़राब रही जिसके करण पृथ्वी शॉ को दो- दो जीवन दान मिला। जिसके वजह से CSK के हाथ से मैच आसानी से निकल गया ।