Big Bharat-Hindi News

महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों को सब्सिडी पर मिला मिनी ट्रैक्टर, स्वावलंबी बनाने के लिए झारखंड सरकार की पहल

राँची: ओरमांझी में  महिलाओं को आत्मनिर्भर व रोजगार से जोड़ने के लिए बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रांगण में जिला कल्याण विभाग के द्वारा आवंटित दो मिनी ट्रैक्टर का वितरण महिला समिति की दीदियों को किया गया।पहला चंपा महिला समिति टुंडाहोली और दूसरा काजल महिला समिति चंद्रा होरेदाग को दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में खिजरी विधायक राजेश कच्छप उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: लातेहार ज़िले के मनिका थाना क्षेत्र में अधेड़ व्यक्ति की गाला रेतकर हत्या,

महिलाओ को रोजगार से जोड़ने की योजना

विधायक द्वारा  महिला समिति के दीदियों को गाड़ी की चाभी सौंपा गया। इस अवसर पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए झारखंड सरकार द्वारा महिला समिति की दीदियों को ट्रेक्टर दे रही है । इस योजना से महिलाएं में आत्मनिर्भर बनेगी साथ ही महिलाओं का समय की बचत होगी । महिलाएं खेती करके अच्छा मुनाफा कर सकती हैं। सरकार महिला समूह को ट्रैक्टर के अलावा कृषि यंत्र भी दे रही है । महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का यह योजना है ।

सब्सिडी पर ट्रैक्टर उपलब्ध

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरूप ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह को सब्सिडी पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया है। महिला स्वयं सहायता समूह चाहे तो इस योजना का लाभ लें सकती है। इस अवसर पर अंचल अधिकारी विजय केरकेट्टा ने कहा ओरमांझी क्षेत्र में किसानों की संख्या अधिक है। ट्रैक्टर मिलने से किसानों को काफी लाभ मिलेगा।महिलाएं स्वाभिमान के साथ अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकती हैं। इसके माध्यम से वह अपने और परिवार का सारा खर्च भी उठा सकती हैं।

यह भी पढ़े: जरीडीह पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जैनामोड़ फोरलेन चौक के पास से किया गया गिरफ्तार

इस मौके पर रमेश उराँव, विधायक प्रतिनिधि तुलसी खरवार रशीद अंसारी, हरिमोहन महतो सहितअंचल व प्रखंड के कर्मचारी और कांग्रेस पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *