सुपौल: डाटा प्रो कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड सुपौल द्वारा रोजगार मेला का हुआ आयोजन, कई छात्रों का हुआ सलेक्सन

सुपौल: दिनांक 17 नवंबर 2022 को बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत डाटा प्रो कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा सुपौल के लोहिया नगर के ट्रेनिंग सेंटर में रोजगार मेला का आयोजन रखा गया, जो सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित है। इसमें वैसे छात्र भाग लेने पहुंचे जो डाटा प्रो द्वारा कौशल क्षेत्र से ट्रेनिंग लिए हुए थे । साथ ही छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।
#बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत डाटा प्रो कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा सुपौल के लोहिया नगर के ट्रेनिंग सेंटर में आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया। यहां #सुपौल के नोडल पदाधिकारी आशीष कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और स्किल का महत्व समझाया। #Bihar pic.twitter.com/AtncXWPgkO
— Big Bharat (@Big_Bharat) November 17, 2022
ट्रेनिंग सेंटर के संचालक एम डी जहरूल आलम जी के मुताबिक रोजगार मेले में बहुत सारी मल्टी नेशनल और लोकल कंपनियों ने भाग लिए। जिनके पास काफी रिक्वायरमेंट थी। रोजगार मेला में बड़ी बड़ी कंपिनयों में जैसे , मुजाल शोवा लिमिटेड , वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, रिलायबल फर्स्ट, समृद्धि प्राइवेट लिमिटेड, माइक्रोमैक्स प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, टेकनीको इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनियों ने भाग लिया। वही लोकल कंपनी में देव विंग, तिरहुत इंटरप्राइजेज और अन्य कंपनियों ने हिस्सा लिया।
रोजगार मेला में लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया जिसमे 50 से ऊपर बच्चों का सिलेक्शन किया गया। इस मेला में बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत नोडल पदाधिकारी आशीष कुमार, जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, और संकल्प प्रोजेक्ट के पदाधिकारी राहुल कुमार मिश्रा उपस्थित थे। जहां नोडल पदाधिकारी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और स्किल का महत्व समझाया।