Big Bharat-Hindi News

कानपुर: बच्ची के साथ ब्लातकार, और हत्या के बाद उसका कलेजा पकाकर खाने वाले 4 वहशियों को मिली उम्र कैद

कानपुर:  कानपुर देहात में 3 साल पहले एक 7 बच्ची को अगवा कर रेप, हत्या फिर उसका कलेजा खाने के मामले में कोर्ट ने दंपति समेत चार क़ातिल वहशियों को उम्र कैद की सजा सुनाई हैं। एक 7 साल की बच्ची को गांव के ही दंपत्ति परशुराम और सुनैना ने अपने भतीजे अंकुल और वीरन के साथ मिलकर अगवा कर लिया था।बच्ची से रेप कर हत्या कर दी गई। फिर उसके कलेजे को दंपत्ति ने खा लिया था।

Big Bharat. ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल परशुराम की शादी के 18 साल हो गए थे और उन्हें कोई बच्चा नहीं था। आरोपी को किसी तांत्रिक ने बताया था कि वह एक बच्चे का कलेजा निकालकर खा ले तो, उन्हें संतान प्राप्ति होगी। इसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था।

बता दे घटना 14/11/2020 , दीपावली का दिन था.. मासूम बच्ची पटाखे लेने के लिए गांव की ही दुकान में गई थी। वहीं से गायब हो गई थी दूसरे दिन उसका शव क्षत विक्षत अवस्था में खेत में पड़ा मिला था। पुलिस की छानबीन में जो बात सामने निकल कर आई थी उससे हड़कंप मच गया था।

चाचा-चाची ने दिया था अंजाम…

जांच में सामने आया था बच्ची की पारिवारिक चाचा परशुराम उनकी पत्नी ने संतान-सुख के लिए तांत्रिकों की बातों में आकर बच्ची को मरवा दिया था और बच्ची का कलेजा बनाकर खुद चाचा-चाची ने खा लिया था, क्योंकि तांत्रिकों ने उन्हें बताया था कि अगर आप बच्ची का कलेजा खाते हैं तो आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकेगी।

Passport वेरिफिकेशन के दौरान महिला को जिस दरोगा से गोली लगी थी उसे अलीगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार

अदालत ने परशुराम और उसकी पत्नि सुनैना के साथ भतीजे अंकुल और वीरन को भी उम्र कैद की सजा सुनाई हैं। लेकिन पीड़ित परिवार सजा से संतुष्ट नहीं हैं , अब परिवार फांसी की गुहार लेकर  हाईकोर्ट का रूख करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *