Big Bharat-Hindi News

कटिहार के होटल में फंदे से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी 

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के पुराना बाटा चौक स्थित आवासीय मन्नत होटल के रूम में पंखे मे फंदा से लटका हुआ युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई, होटल मन्नत के रूम नंबर 102 मे मिले शव की पहचान कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हारी के रहने वाले मोतिउर रहमान के रूप में हुआ है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

होटल के मैनेजर की माने तो दोपहर को हीं मोतिउर रहमान रहने के लिए आया था और शाम में कुछ लोग उनसे मिलने भी आए थे जो घरेलू विवाद के कारण नाराजगी मे उनका घर छोड़ कर आने कि बात बता रहे थे।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने लिखा लम्बा नोट, कहा- उन्होंने आधुनिक व स्वावलंबी भारत की नींव रखी।

हालांकि उन लोगों से मृतक की मुलाकात नहीं हुई थी और उसके कुछ देर बाद होटल के रूम में बंद कमरे में फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है, पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट  गया है।

रिपोर्ट: रतन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *