कटिहार के होटल में फंदे से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के पुराना बाटा चौक स्थित आवासीय मन्नत होटल के रूम में पंखे मे फंदा से लटका हुआ युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई, होटल मन्नत के रूम नंबर 102 मे मिले शव की पहचान कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हारी के रहने वाले मोतिउर रहमान के रूप में हुआ है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
होटल के मैनेजर की माने तो दोपहर को हीं मोतिउर रहमान रहने के लिए आया था और शाम में कुछ लोग उनसे मिलने भी आए थे जो घरेलू विवाद के कारण नाराजगी मे उनका घर छोड़ कर आने कि बात बता रहे थे।
हालांकि उन लोगों से मृतक की मुलाकात नहीं हुई थी और उसके कुछ देर बाद होटल के रूम में बंद कमरे में फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है, पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गया है।
रिपोर्ट: रतन कुमार