Big Bharat-Hindi News

कटिहार देश के 112 जिलों में टॉप टेन की सूचि में  हुआ शामिल, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री पहुंचे कटिहार ,की समीक्षात्मक बैठक

कटिहार: सहकारिता विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुजर आज कटिहार पहुंचे ,समाहरणाय में केंद्रीय राज्य मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही साथ उन्होंने समाहरणालय परिसर में पौधा रोपण भी किया ,आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत आयोजित समीक्षात्मक बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री ने शिरकत की ।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बैठक में स्वास्थ ,पोषण ,शिक्षा ,जल संसाधन और वित्तीय समावेशन कौशल विकास एवं आधारभूत संरचना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की गई इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के 112 जिलों को आकांक्षी जिले के रूप में चयनित किया गया था ये ऐसा जिला था जो काफी पिछड़े हुए थे इन जिलों को अन्य जिलों के तहत आगे बढ़ाने के लिए चयन किया गया था ।

कटिहार में दिन दहाड़े चली गोली, पूर्व निगम पार्षद के भतीजे पर नशे के कारोबारियों ने चलाई गोली।

उन्होंने कहा इनके पांच क्षेत्रों में काम होना था 2018 से लेकर अब तक इन जिलों में बेहतर काम हो रहा है अब उस चयनित 112 जिलों में कटिहार टॉप टेन में शामिल हो गया है ,सभी बिंदुओं में कटिहार में बेहतर काम हुआ है और लक्ष्य से भी आगे बढ़कर कार्य हो रहा है।

रिपोर्ट: रतन कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *