Big Bharat-Hindi News

कटिहार पुलिस ने महज 48 घंटा के अंदर जमीन कारोबारी के हत्यारा को किया गिरफ्तार

कटिहार :30 दिसंबर 2024 को कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई वरंडी नदी के पास हुए अखिलेश यादव की हत्या को सुलझाते हुए पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पांचो आरोपी में  मोहम्मद तारिक,दिलीप यादव, गुलशन कुमार, रंजीत कुमार और विपिन यादव को हिरासत में लिया।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार है, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, तीन खोखा भी बरामद किया है, एसपी वैभव शर्मा ने इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि 30 दिसंबर को पार्टी के बहाने बुलाकर जमीन खरीद बिक्री के काम करने वाले अखिलेश को उसके साथियों ने मिलकर रुपया के लेनदेन के कारण हत्या कर गोली मारकर हत्या कर दी।

पहले तो मृतक की पहचान अज्ञात था फिर उसकी पहचान और सत्यापन करवाते हुए पुलिस ने जब मामले पर तफ्तीश शुरू किया तो परिवार के लोगों के बयान के आधार पर हत्या के कारण साफ नहीं हो पा रहा था। स्थानीय इनपुट के आधार पर जब मामले की जांच की गई तो इसके पीछे जमीनी विवाद के कारण लेनदेन में हत्या का मामला साफ हुआ है।

नए साल में नीतीश कुमार ने शिक्षकों को दिया विशेष तोहफा, आज से बिहार के दो लाख नियोजित शिक्षक बने विशेष शिक्षक

गिरफ्तार आरोपियों ने भी हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है फिलहाल पुलिस इस मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ घटना में इस्तेमाल किये गए दो देसी कट्टा , जिंदा कारतूस भी बरामद करते हुये फरारी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट: रतन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *