Big Bharat-Hindi News

कटिहार पुलिस ने “लुटेरी लेडी गैंग’ को किया बेनकाब, 3″लुटेरी लेडी गैंग’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटिहार पुलिस ने 3 लुटेरी महिला को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने महिला के पास बैग से लुटे हुए 27 हजार रूपए बरामद किया है । तीनों गिरफ्तार महिला जुराबगंज की है।

पूरा मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र की है । पूरे मामले पर पुष्टि करते हुए एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि सहायक थाना पुलिस ने इस पूरे मामले को खुलासा  किया है, आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी मिर्चाईबारी सेंट्रल बैंक ब्रांच से 27 हज़ार नगद राशि अपने अकाउंट से निकाल कर बैंग में रखकर लौट रही थी, ई-रिक्शा से घर के पास उतारने के बाद जब वह महिला ने अपनी बैग चेक किया तो उनके बैग से 27हज़ार का ये रकम गायब था।

Big Bharat ट्विटर को फॉलो करें

आनंन फानन में उन्होंने सहायक थाना पहुंचकर इस मामले से जुड़े विषय पर आवेदन दर्ज करवाया। जब दूसरे दिन वह बैंक आया जो तीनों महिला उनके साथ ई रिक्शा में बैठी थी वह लोग फिर से बैंक में मिल गए इसके बाद पीड़ित महिला जब शक के आधार पर उन महिलाओं को रोक कर हंगामा मचाया और पुलिस को इसकी सुचना दिया ।

कटिहार नाव हादसे के 3 दिन बाद भी प्रशासन के हाथ खाली , परिजनों की आंखें पथरा गई अपनों की आस में

इसके बाद पुलिस ने जब उन तीनो महिला को रोक कर शक्ति से पूछताछ किया तो तीनों ने अपना गुनाह कबूल लिया, बड़ी बात यह है कि उन लोगों के पास बैग से चुराए गए 27 हज़ार नगद भी बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *